मंत्रालय में हुआ वंदे-मातरम गायन
भोपाल : सोमवार, नवम्बर 2, 2020, 13:58 IST
राष्ट्रगीत वंदे-मातरम का सामूहिक गायन मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने राष्ट्रगीत एवं राष्ट्र-गान की मधुर धुनें प्रस्तुत की। वंदेमातरम गायन में अपर मुख्य सचिवश्री आई.सी.पी.केशरी, अपर मुख्य सचिवश्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिवश्री संजय शुक्ल, प्रमुख सचिवश्रीमती कल्पना श्रीवास्तव,प्रमुख सचिवश्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलोई एवं मंत्रालय सहित सतुपड़ा,विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राजेश दाहिमा
Source link