मंत्री श्री सचिन यादव का दौरा कार्यक्रम
भोपाल : मंगलवार, फरवरी 11, 2020, 17:19 IST

किसान कल्याण एवं कृषि विकास,उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिव यादव 12 से 14 फरवरी तक देपालपुर, रतलाम, सैलाना, ताल(आलोट) तथा गंधवानी प्रवास पर रहेंगे।
मंत्री श्री यादव बुधवार 12 फरवरी को देपालपुर में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 13 फरवरी को रतलाम में कला एवं विज्ञान महाविद्यालय मैदान पर स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित होने के बाद सैलाना तथा ताल(आलोट)में आयोजित होने वाले जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री यादव 14 फरवरी को कृषि उपज मण्डी प्रांगण, गंधवानी जिला धार में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों को ऋण मुक्ति तथा सम्मान-पत्र प्रदान करने के बाद कसरावद जाएंगे।
आशीष शर्मा
Source link


