Thursday, July 3, 2025
HomeBreaking Newsमजदूरों को अपने बच्चों की पढ़ाई की चिन्ता नहीं करनी पड़ेगी :...

मजदूरों को अपने बच्चों की पढ़ाई की चिन्ता नहीं करनी पड़ेगी : राज्यमंत्री

जनपद को मिली नई सौगात, अटल आवासीय विद्यालय धौर्रा का हुआ शुभारम्भ

ललितपुर। जनपद ललितपुर के ग्राम धौर्रा में बने मंडल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के उपरान्त नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हो गयी है, मा0 मनोहर लाल पंथ, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 सरकार द्वारा इस अवसर पर उपस्थित छात्र/छात्राओं को बधाईयां दी गयी और उनके उज्जववल भविष्य की कामना की गयी। मा0 राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ द्वारा बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही इस महत्वपूर्ण योजना से होने वाली खूबियां बतायी गयी कि मजदूरों को अपने बच्चों की पढ़ाई की चिन्ता नहीं करनी पड़ेगी क्युंकि सरकार द्वारा श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली गयी है। विद्यालय में स्मार्ट क्लास, खेलकूद मैदान व अन्य समस्त सुविधायें मौजूद हैं।
उपस्थित नदीम अहमद, उप श्रम आयुक्त झांसी क्षेत्र झांसी द्वारा बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय ग्राम धौर्रा में बनकर तैयार है, मण्डलस्तरीय यह विद्यालय पूर्णतः नवोदय विद्यालय की तर्ज पर संचालित किया जायेगा। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। विद्यार्थियों को रहने के लिये विद्यालय परिसर में ही छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है, आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान, स्मार्टक्लास रूम, के साथ-साथ उनके सर्वागीण विकास के लिये अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। संजय सिंह, सहायक श्रम आयुक्त ललितपुर ललितपुर द्वारा बताया गया कि विद्यालय में बिजली की समस्या थी जिसे जिलाधिकारी महोदय ललितपुर द्वारा तत्काल ठीक कराया गया जिससे विद्यालय में विद्युत की कोई समस्या नहीं है। श्री डी0पी0 अग्रहरि श्रम प्रवर्तन अधिकारी ललितपुर द्वारा बताया गया कि कुल 80 छात्र/छात्रायें वर्तमान में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे जो मण्डल के समस्त जनपदों से आये हुये हैं भविष्य में विद्यालय 1000 छात्र/छात्राओं की क्षमता के साथ संचालित किया जायेगा, विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं और खाने-पीने का समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता जांची व परखी जायेगी। विद्यालय में निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण कराये जायेंगे, साथ ही बच्चों को तमाम सुविधायें सरकार द्वारा मुहैया करायी जायेंगी। इस अवसर पर विशेष सहयोग हेतु सोनू चौबे, ग्राम प्रधान धौर्रा धीरज सिंह यादव, पूर्व ग्राम प्रधान रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, सुरेश टांटे, विनोद मिश्रा, प्रधानाचार्य जियालाल, उप प्रधानाचार्य हीरालाल, समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100