मराठी भाषा दिवस पर कवि सम्मेलन 27 फरवरी को
भोपाल : बुधवार, फरवरी 26, 2020, 20:20 IST

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार वि.वा. शिरवाडकर कुसुमाग्रज की जयंती 27 फरवरी को मराठी भाषा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। संस्कृति विभाग की मराठी साहित्य अकादमी बुरहानपुर में वृहन्महाराष्ट्र मंडल के सहयोग से मराठी कवि सम्मेलन कविकट्टा एवं गज़लदीप आयोजित कर रही है। इसमें गज़ल गायक प्रदीप निफाडकर सहित विद्या श्राफ, नीलिमा कापडिया, नीलीमा शाह, माधुरी जोशी, कीर्ति तारवाला और मंजू केलकर रचनाएं सुनाएंगी।
अशोक मनवानी
Source link


