- कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही
- अब तक 232 लोगों की मौत, 24 घंटे में 22 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 811 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में कुल 323 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,628 हो गई है.
केवल मुंबई में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,049 तक पहुंच गई है. 1076 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कुल 811 मामलों में 602 मामले सिर्फ मुंबई से हैं.
हैरान करने वाली बात यह है कि लॉकडाउन और हॉटस्पॉट वाले इलाकों की सीलिंग के बाद भी लगातार संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 191 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13 रोगियों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई में 1000 से ज्यादा कन्टेंटमेंट जोन
मुंबई में कन्टेंटमेंट जोन की संख्या 1000 के पार चली गई है. कन्टेंटमेंट जोन यानी कि संक्रमित इलाका. फिलहाल मुंबई में कन्टेंटमेंट जोन की संख्या 1036 है. इनमें से 374 कन्टेंटमेंट जोन, रेड जोन यानी कि अतिसंवेदनशील इलाकों में आता है. इसमें भी दिक्कत की बात यह है कि रेड जोन के ज्यादातर इलाके झुग्गी-झोपड़ियां और चॉल वाले हैं. जहां पर एक साथ इतने सारे लोगों को मैनेज कर पाना बेहद मुश्किल है.
धारावी में अब तक 241 लोग संक्रमित
मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. बेहद सघन आबादी होने की वजह से संक्रमण का फैलाव यहां सबसे ज्यादा हो रहा है. स्लम में रह रहे लोगों को आइसोलेट करना भी मुश्किल हो रहा है. कोविड-19 के 21 नए केस धारावी में बीते 24 घंटे में सामने आए हैं. कुल संक्रमण के केस 241 हैं, वहीं 14 लोगों की धारावी में मौत हो चुकी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
महाराष्ट्र में 96 पुलिसकर्मी भी संक्रमित
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. मुबंई पुलिस विभाग में एक कांस्टेबल की मौत भी शनिवार को हुई है. 96 पुलिसकर्मियों में से 15 अधिकारी हैं, वहीं 81 कांस्टेबल हैं. बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद अब मुंबई के अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जाएगा.


