- पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाएगी केजरीवाल सरकार
- मुंबई में 50 से ज्यादा पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए
राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बीच अरविंद केजरीवाल की सरकार सतर्क हो गई है. दिल्ली में अब उन पत्रकारों का भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा, जो लगातार इस महामारी के संकट के बीच रिपोर्टिंग कर रहे हैं. मुंबई में सोमवार को 50 से अधिक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद ऐसी मांग उठ रही थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा कि वह दिल्ली में भी ऐसा ही करवाएंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. मुंबई में करीब 170 पत्रकारों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था, इसी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को लेकर चिंता बढ़ गई थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
इसी बीच अब दिल्ली में रिपोर्टिंग कर रह पत्रकारों का टेस्ट करवाया जाएगा. ऐसी ही मांग कर्नाटक में भी उठी है, जहां पर मंत्री ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को चिट्ठी लिख अपील की है कि बेंगलुरु समेत अन्य बड़े शहरों में जो पत्रकार लगातार काम कर रहे हैं, उनका भी टेस्ट करवाना चाहिए.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के 2,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि करीब 45 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार लगातार सतर्कता बढ़ रही है और टेस्ट की संख्या भी बढ़ा रही है. दिल्ली सरकार ने इसी के चलते लॉकडाउन में किसी तरह की छूट नहीं दी है.
वहीं, अगर बात मुंबई की करें तो मायानगरी में अबतक देश के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में सभी पत्रकारों का टेस्ट करवाया गया. सिर्फ मुंबई में ही 3000 से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आ चुके हैं, जो चिंता बढ़ाने वाला आंकड़ा है.