Home states Madhya Pradesh मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “जल जीवन मिशन” समिति का पुनर्गठन

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “जल जीवन मिशन” समिति का पुनर्गठन


मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “जल जीवन मिशन” समिति का पुनर्गठन


 


भोपाल : शुक्रवार, मई 22, 2020, 16:12 IST

राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ‘राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन’ के अन्तर्गत गठित समिति का मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन समिति का पुनर्गठन किया है । समिति द्वारा जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिये जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप राज्य में ग्रामीण जलप्रदाय कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी कार्य किया जाएगा।

समिति में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सदस्य सचिव, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी , अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव महिला एवं बाल विकास, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव नगरीय विकास एवं आवास , अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव स्कूल शिक्षा, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव जल संसाधन, प्रबंध संचालक जल निगम, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव जनसम्पर्क के प्रतिनिधि, जल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार के प्रतिनिधि, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परियोजना निदेशक, म.प्र. जल निगम, तीन विषय विशेषज्ञ (ग्रामीण पेयजल/जन सेवा/प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन/समुदाय विकास आदि से संबंधित), अध्यक्ष की अनुमति से आमंत्रित अन्य विशेषज्ञ समिति के सदस्य होंगे।

समिति जल जीवन मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यकतानुसार बैठकों का आयोजन कर सकेगी ।


राजेश दाहिमा/संतोष मिश्रा

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version