नई दिल्ली: यूरोप में अब तक का सबसे लंबा लॉकडाउन इटली में रहा और अब यहां 4 मई से कारखानों को खोलने की तैयारी की जा रही है. प्रधान मंत्री गिउसेप कोंटे ने रविवार को कहा कि इटली 4 मई से कारखानों और निर्माण स्थलों को खोलने की और परिवारों को सीमित दौरे करने की अनुमति देता है.
मिलान के बाहर एक छोटे शहर में COVID-19 का पहला मामला आने के दो महीने बाद और कुछ हफ्तों के लॉकडाउन के बाद इटली अब आगे की ओर देख रही है. इस दौरान इटली की पूरी कोशिश है कि इस घातक वायरस की दूसरी लहर से बचते हुए वह अर्थव्यवस्था को फिर से शुरु करे.
कोन्टे ने कहा कि उन्होंने मार्च की शुरुआत से हाइबरनेशन में डाली गई गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए रोड मैप की रूपरेखा तैयार कर ली है. उन्होंने कहा,”हम एक बहुत ही जटिल चुनौती की उम्मीद करते हैं.”
“हमें वायरस के साथ रहते हुए हर संभव सावधानी अपनानी होगी.”
अब निर्माताओं, निर्माण कंपनियों और कुछ थोक विक्रेताओं को 4 मई से फिर से उनके प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी जाएगी, इसके दो सप्ताह बाद खुदरा विक्रेताओं को खोलने की अनुमति दी जाएगी.
वहीं रेस्तरां और बार को पूरी तरह से फिर से खोलने की अनुमति जून की शुरुआत से दी जाएगी.
कोन्टे ने कहा, “हमने इस शर्त पर फिर से खोलने की अनुमति दी है कि सभी कंपनियां कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करेंगी.”
इसके अलावा, पार्कों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही सीमित संख्या में परिवार को दौरे करने और अंतिम संस्कार में 15 लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि इस बीच क्षेत्रों के बीच आवाजाही निलंबित रहेगी और लोगों को अभी भी अपनी यात्रा के पीछे के कारणों को बताना जरूरी होगा.
संग्रहालय और पुस्तकालय 18 मई से फिर से खुल सकते हैं. वहीं खेल टीमें भी समूह प्रशिक्षण को फिर से शुरू कर सकेंगी. हालांकि कोन्टे ने कहा कि सेरी ए फुटबॉल चैम्पियनशिप को फिर से शुरू करने के किसी भी निर्णय को लेने से पहले स्थितियों का आकलन करना होगा.
वहीं सितंबर में नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत के पहले तक स्कूल बंद रहेंगे. आने वाले महीनों में चाइल्डकेयर समस्याओं का सामना करने वाले परिवारों को रियायत दी जाएगी.


