- सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्यालः PM
- 21 जून को है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की है कि वो घर पर परिवार के साथ योग करें. महामारी के कारण हमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना है. हम असाधारण समय में छठे योग दिवस को चिह्नित कर रहे हैं.
पीएम ने कहा कि कोरोना युग में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान ज्यादा मजबूत होगा और यही कारण है कि आने वाले समय में योग और भी अधिक लोकप्रिय हो जाएगा.
In the post #COVID19 era, the focus on preventive healthcare will get stronger and that is why I am confident that yoga will become even more popular: Prime Minister Narendra Modi on #YogaDay2020 pic.twitter.com/LFxAPehKpf
— ANI (@ANI) June 18, 2020
राहुल गांधी को विदेश मंत्री का जवाब, कहा- 15 जून को हथियार लेकर गए थे भारतीय सैनिक
बता दें कि कोरोना वायरस महासंकट के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस बार बिल्कुल अलग तरह से किया जाएगा. भारत सरकार ने इससे पहले ऐलान किया था कि इस बार योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोग एक साथ नहीं जुटेंगे. बल्कि लोगों से अपने घरों में ही योग करने की अपील की जाएगी.
नहीं होगा कोई बड़ा कार्यक्रम
सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से योग दिवस पर बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा, 21 जून को लोगों से डिजिटल योग करने की अपील की जाएगी. इस साल की थीम रहेगी, ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’.
इसके अलावा सरकार की ओर से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप का नाम माय लाइफ माय योगा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में एक प्रतियोगिता का ऐलान किया था. जिसके तहत इस ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया गया.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से हुई. 27 सितंबर 2014 को पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक साथ योग करने की बात कही थी. इसके बाद महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और तभी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अस्तित्व में आया.