लोगों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है.
रायपुर कलेक्टर भारतीदासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन इलाकों की सभी दुकानें अभी बंद रहेंगी. वहीं कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामानों की आपूर्ति घर पहुंच सेवा के जरिए उचित दरों में की जाएगी.
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बीएसयूपी कॉलोनी, कॉलोनी एरिया-कैपिटल होम्स 1 और 2 कैपिट सिटी फेज 1,सेक्टर 8 पुरा कॉलोनी एरिया,विज्ञान केन्द्र एरिया,विज्ञान केन्द्र नाला एरिया,कैपिटल सिटी फेस 1,रजवाड़ा सिटी गेट को किया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
इन पर रहेगी पाबंदी
रायपुर कलेक्टर भारतीदासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन इलाकों की सभी दुकानें अभी बंद रहेंगी. वहीं कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामानों की आपूर्ति घर पहुंच सेवा के जरिए उचित दरों में की जाएगी. इन इलाकों में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आवश्यक बल भी तैनात किया गया है.आपको बता दें कि इस इलाके में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है,जिसके बाद युवक तक संक्रमण कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है. साथ ही इलाके को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. साथ ही शासन के निर्देशानुसार इलाके में स्वास्थ्य निगरानी और सैंपल जांच की व्यवस्था भी की जा रही है. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर एक साथ 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि. इसमें कोरोना रहित जिला बेमेतरा भी अब संक्रमित जिलों की श्रेणी में आ गया है. शुक्रवार जो 16 नए मरीज मिले हैं उनमें 12 कोरबा, 03 कांकेर और 01 बेमेतरा जिले का मरीज शामिल हैं. रोज नए जिलों तक फैलते संक्रमण ने अब चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: सिर्फ 14 घंटे में 16 नए मामले, ‘हॉटस्पॉट’ कोरबा से एक साथ 12 केस
कोलकाता जाने बनाया पास, फिर क्वारंटाइन सेंटर से भागा आगरा से लौटा युवक, खोज रही रायपुर पुलिस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 4:20 PM IST