https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Tuesday, December 2, 2025
HomestatesChhattisgarhरायपुर में फैशन धमाका! लड़कियों के लिए 100+ वूलन कलेक्शन, गर्माहट के...

रायपुर में फैशन धमाका! लड़कियों के लिए 100+ वूलन कलेक्शन, गर्माहट के साथ प्रीमियम लुक – Chhattisgarh News

रायपुर. सर्दियों की ठिठुरन बढ़ते ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजारों में गर्म कपड़ों की रौनक भी जमकर दिखाई देने लगी है, खासकर लड़कियों और महिलाओं के लिए इस बार ऐसा वूलन कलेक्शन आया है, जिसने फैशन लवर्स के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है. लुधियाना वूलन स्वेटर मार्केट में काम करने वाले वीर सिंह राजपूत ने लोकल 18 को बताया कि रायपुर में इस बार सर्दी का असर पिछले वर्षों की तुलना में अधिक देखने को मिल रहा है और इसी वजह से महिलाओं के लिए स्टाइलिश और बजट फ्रेंडली वूलन कपड़ों की डिमांड तेजी से बढ़ी है.

वीर सिंह के अनुसार, इस सीजन में लड़कियों में कोट पैटर्न वूलन ड्रेस सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है, जिसे आसानी से शादी, पार्टी और अन्य फंक्शन में वियर किया जा सकता है. यह कलेक्शन न सिर्फ गर्माहट देता है बल्कि लुक में भी एक प्रीमियम टच जोड़ता है. महिलाओं के लिए भी बाजार में ऑफिशियल वूलन, लेदर पैटर्न और फैब्रिक बेस्ड स्वेटर की शानदार रेंज उपलब्ध है. दुकानदारों का दावा है कि इन कपड़ों को चाहे जैसे धो लें, ये खराब नहीं होंगे और न ही इनका रंग निकलेगा. वे इसे गारंटी वाला वूलन कलेक्शन बता रहे हैं.

हेयर वूलन स्वेटर ने मचाई धूम
लेटेस्ट ट्रेंड में जिस चीज ने सबसे ज्यादा धूम मचाई है, वह है हेयर वूलन स्वेटर, जो बेहद स्टाइलिश, मुलायम और प्रीमियम फील देने वाले हैं. इन्हें पार्टी वियर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और हर आयु वर्ग की महिलाएं इन्हें पसंद कर रही हैं. इसके अलावा बाजार में इस बार लॉन्ग कोट स्टाइल जैकेट का बड़ा कलेक्शन आया है, जो सोनीपत से सीधे रायपुर पहुंचा है. लंबी डिजाइन और आधुनिक कट पैटर्न इसे युवतियों के बीच खासा लोकप्रिय बना रहे हैं.
100 से ज्यादा वैरायटी
वीर सिंह बताते हैं कि सिर्फ एक-दो नहीं बल्कि 100 से अधिक वैरायटी इस बार लड़कियों और महिलाओं के लिए उपलब्ध हैं, जिससे हर ग्राहक अपनी पसंद और बजट के अनुसार विकल्प चुन सकता है. लुधियाना वूलन मार्केट की यह शॉप रायपुर के संतोषी नगर में सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है, जिससे कार्यरत महिलाएं और छात्राएं भी आसानी से खरीदारी कर पाती हैं.

पार्टनर के लिए परफेक्ट गिफ्ट
दुकानदार का कहना है कि अगर इस ठंड में कोई युवक अपनी पार्टनर के लिए एक प्यारा और उपयोगी गिफ्ट देना चाहता है, तो यह वूलन कलेक्शन एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है. ये स्टाइलिश भी हैं, गर्माहट भरे भी और टिकाऊ भी. सर्दी बढ़ रही है, फैशन भी तेजी से बदल रहा है और रायपुर में यह नया वूलन कलेक्शन इस सीजन का सबसे बड़ा विंटर फैशन सरप्राइज बनकर उभरा है.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam