भोपाल। मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की दूसरी पत्नी ने उनके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। धार जिले के नौगांव थाने में सिंघार के खिलाफ धारा 376, 370 और 498 के तहत प्रकरण भी दर्ज हो चुका है। इसके बाद बयानबाजी तेज हो गई है। आरोप झेल रहे उमंग सिंधार ने पत्र लिखकर अपनी व्यथा सबके सामने रखी है। उन्होंने कहा है कि ऐसी प्रताड़ना झेलकर मेरी स्थिति आत्महत्या करने जैसी हो गई थी। सिंघार ने सवाल उठाए हैं कि इस प्रकार का राजनीतिक षड़यंत्र क्यों रचे जाते हैं। और अगर षड़यंत्र रचा जा रहा है तो मैं न नेताओं से कहना चाहूंगा कि इतनी गंदी राजनीति न करें। मै लोगों के साथ खड़ा रहा हूं और आगे भी मैं काम करता रहूंगा। जिस महिला ने आरोप लगाया है वो ठीक है, हमारा पारिवारिक मसला है। इसके पीछे उनकी क्या मंशा है ये तो वही बता सकती है। कोई व्यक्ति अपने परिवार के खिलाफ इस प्रकार के आरोप लगाए तो बड़ा दुख होता है। जिस प्रकार से उन्होंने मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित किया है उसके लिए भी मैने पुलिस के पास शिकात की थी, लेकिन उस मामले में आज तक कुछ नहीं हुआ। यह प्रताड़ना पिछले पांच छह महीने से झेल रहा था, मेरी स्थिति खुदकुशी करने के लायक हो गई थी।



