सुकमा में महुआ बीनते ग्रामीण.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में लाॅकडाउन के चलते गांव-गांव में नाकेबंदी कर दी गई है. बाहरी व्यक्ति के प्रवेश बंद कर दिए गए हैं.
पिछले 8 दिनों से पूरा छत्तीसगढ़ लाक डाउन है और लोग घरों में बैठे है. जिसका असर सुकमा जिले में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर गांव-गांव में नाकेबंदी कर दी गई है. समय काटने के लिए आदिवासी जंगलों में महुआ बिनने में निकाल रहे है. अलसुबह अपने परिवार के साथ जंगलों में महुआ बिनने के लिए चले जाते है और दोपहर को खाना खाने के बाद देर शाम तक जंगलों में महुआ बिनते नजर आते हैं, जिसमें पत्नि व बच्चे भी शामिल होते हैं.
चल रहा महुआ का सीजन
कोरोना के चलते कई मजदूर जो बाहर काम करते है वो भी घरों में हैं ऐसे में अपने परिवार के साथ महुआ बिनने चले जाते हैं. क्योंकि इन दिनों महुआ का सीजन चल रहा है. इस बार महुआ काफी कम है इसलिए आदिवासी बिना समय बर्बाद किए महुआ बिनने का काम कर रहे है. बता दें कि महुआ आदिवासी समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इनकी संस्कृति व आमदनी दोनो में काफी अहम है. साथ ही महुआ से आमदनी भी काफी अच्छी होती है. महुआ की वर्तमान में कीमत करीब 30 रुपये प्रति किलो है. इसके अलावा महुआ की शराब भी बनती है. घर में उपयोग करने के लिए भी महुआ काम आता है.हाट बाजार बंद, घरों में कर रहे है स्टॉक
कोरोना वायरस के संक्रमण केके चलते जिले की साप्ताहिक बाजारे बंद है. साप्ताहिक बाजारों में ही महुआ खरीदा जाता है. यहां पर व्यापारियों को आदिवासी महुआ बेचते हैं, उसके बाद महुआ बाहर बिकता है. लेकिन बाजार बंद होने के कारण मुहुआ का स्टॉक आदिवासी घरों में कर रहे हैं. लाकडाउन खत्म होने के बाद बाजारों में काफी ज्यादा महुआ आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:
निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद 159 लोग पहुंचे छत्तीसगढ़, अब तक 18 ही पकड़ाए
लॉकडाउन में मदद के लिए लगे वालेंटियर से लोग कर रहे सिगेरट, गुटखा और बीयर की डिमांड, शिकायत की तैयारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 31, 2020, 5:13 PM IST


