
महासमुंद रेलवे स्टेशन पर मजदूरों की जांच की गई.
कोरोना महामारी से निपटने देश में 21 दिन का लॉक डाउन है. लॉकडाउन का आज 9वां दिन है. इन 9 दिनों में लॉकडाउन के चलते काम बंद हैं और इसका नुकसान मजदूर वर्ग को भी उठाना पड़ रहा है.
महासमुंद जिला पड़ोसी राज्य ओडिशा के साथ प्रदेश की राजधानी रायपुर औऱ पड़ोसी जिला गरियाबंद और बलौदाबाजार से लगा हुआ है. जहां से लॉकडाउन होने के बाद रोजाना मजदूर वर्ग के लोगों की आवाजाही लगी हुई है. कई मजदूर सड़क के रास्ते पहुंच रहे हैं तो कइयों ने रेलवे ट्रैक को ही अपना रास्ता बना लिया है. चूंकि महासमुंद जिला पूरी तरह से लॉकडाउन है, जहां बिना अनुमति के ना कोई अंदर आ सकता है और ना ही बाहर जा सकता है. ऐसे में कोरोना कंट्रोल का अमला और पुलिस विभाग लगातार ऐसे लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है. जिसके तहत ओडिशा सीमा से लगे सरायापाली क्षेत्र में 137 मजदूरों को छुईपाली और सरायपाली के छात्रावास में रोका गया है.
आंध्रप्रदेश के 129 मजदूर
इनमें से 129 आंध्रप्रदेश से राजस्थान और 8 लोग महाराष्ट्र से झारखंड जा रहे थे तो वहीं खरियार रोड ओड़िसा से लगे बागबाहरा क्षेत्र में 58 मजदूरों को रोका गया है. जिनमें से 52 मजदूर राजस्थान, 4 नागपुर और 2 यूपी के है. इसी तरह से महासमुंद जिला मुख्यालय में भी 35 मजदूरों को रोका गया है जो ओड़िसा, एमपी और प्रदेश के अन्य जिलों से है. इन सभी का पहले प्रशासन ने मेडिकल चेकअप कराया है, जिसमें किसी भी मजदूर से कोई खतरा नहीं होना पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी को जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं होता तब तक के लिए रोककर रखा गया है. मजूदर अपनी दशा का हाल बताते हुए पैदल घर की ओर चलने के अलावा कोई रास्ता नहीं होने की बात कर रहे हैं. रायपुर से ओड़िसा जा रहा मजदूर सत्या यादव ने बताया कि वह रायपुर में लेबर मजदूरी का काम छोपरा नाले के पास करता था, लेकिन पहले कर्फयू और फिर लॉकडाउन के कारण उसका काम बंद हो गया. सुपरवाइजर ने कहा कि काम बंद हो गया है तुम लोग एडजेस्ट कर लो, जिसके बाद एक दो दिन देखे उसके बाद पैदल हम अपने घर के लिए निकल पड़े.ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: तबलीगी ही नहीं जांच के दायरे में वो भी, जो निज़ामुद्दीन के आस-पास गया
लॉकडाउन में 750 KM पैदल चलकर लखनऊ से मुंगेली पहुंचे 2 मजदूर, स्कूल में किए गए आइसोलेट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महासमुंद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 2, 2020, 4:47 PM IST