Thursday, July 17, 2025
HomestatesUttar Pradeshलॉकडाउन में भाबी जी घर पर हैं फेम तिवारी जी सीख रहे...

लॉकडाउन में भाबी जी घर पर हैं फेम तिवारी जी सीख रहे डांस, बताया अनुभव – Tiwari ji lockdown timepass tv serial bhabiji ghar par hain tmove

अंगूरी के पतिपरमेश्वर, अनिता भाभी के आशिक़ और विभूति के पड़ोसी तिवारी जी यानी रोहिताश गौर इस लॉकडाउन के बाद वापस शूटिंग पर जाने की तैयारी तो कर ही रहे हैं लेकिन इस लॉकडाउन में उनके डांस की तैयारी भी जमकर हो रही है. इस दिनों वो अपनी बेटी गीति गौर से डांस सीख रहे हैं और अपने पापा के साथ डांस के एक से बढ़कर एक वीडियोज़ गीति गौर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रही है.

इन वीडियोज को रोहिताश के फैन्स भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं. आज तक के साथ खास बातचीत के दौरान रोहिताश गौर ने बताया कि उन्हें डांस नहीं आता है इसलिए इस लॉक डाउन का फायदा उठाकर वो डांस की कला सीख रहे हैं.

रोहिताश गौर ने कहा कि,”एक एक्टर के रूप में मैंने जहां तक अपने आपको जाना है, तो डांस पक्ष जो है वो थोड़ा कमज़ोर है. सेट पर जब भी हमारे डांस के सीक्वेंस होते हैं तो मुझे शुभांगी जी ही सिखाती हैं. तो अब ऐसा है कि मैंने सोचा है कि इस लॉकडाउन पीरियड अपने डांस को इम्प्रूव किया जाए. तो मेरी जो बेटी है गीति वो बहुत अच्छी डांसर है उसका एक वीडियो भी बड़ा वायरल हुआ है, ‘लिपस्टिक लगाने वाले चूल्हा जला रहे हैं.’ गाने पर जो पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने भी देखा है और तारीफ की. तो मैंने सोचा की उसी से ही डांस सीखा जाए.

मास्क लगाकर वॉक पर निकलीं अरबाज की गर्लफ्रेंड, दोस्त संग दिखीं रकुल प्रीत

रोहिताश ने ये भी कहा कि,”हमने अभी कजरारे-कजरारे पर सीखा , काला चश्मा पर सीखा और अब ‘साला मैं तो साहब बन गया’ पर सीख रहा हूँ. और थोड़ा जो पुराने-पुराने 60’s के गानों पर सीखेंगे क्योंकि पुराने गानों की मेलोडी का अलग ही अंदाज़ है. तो बस इस लॉकडाउन में अपने आपको एक्सप्लोर करने की कोशिश कर रहे हैं. और डांस में अब मैं अपने आपको 100 में से 50 मार्क्स तो दूंगा.”

कहीं ये नच बलिए 10 की तैयारी तो नहीं?

रोहिताश ने इस सवाल पर हंसते हुए कहा कि, “नच बलिए के लायक अभी मैं नहीं हो पाऊंगा. उसके लिए मुझे अभी बहुत समय चाहिए. ये उसकी तैयारी नहीं है ये खुद की तैयारी है.”

2020 में लौटकर आया रोहिताश का साल 1997

जब हम मुम्बई आए थे 1997 में तभी हमने खाना बनाना सीख लिया था. क्योंकि जब एक्टर आता है छोटे शहरों से तो हर दिन तो बाहर खाना खा नहीं सकता, तो आटा गूथना, रोटी बनाना, दाल-सब्ज़ी-चावल, खिचड़ी, वो तो हमारी मम्मी ने ही सीखा दिया था. खिचड़ी एक ऐसी चीज़ है जो तुरंत बन जाती है, उसके साथ बस अचार ले लो या दही ले लो या वो भी ना हो तो देसी घी ज़िंदाबाद. तो ये सब चीज़ें हमने तभी सीख ली थी जो अब हमने दोबारा से करनी शुरू की.”

लॉकडाउन खुलते ही करण जौहर का ऐलान, यश-रूही संग वीडियो पर लगाया ब्रेक!

रोहिताश ने बताया कि,”मैं दाल, छिलके वाले मूंग दाल, भिंडी, शिमला मिर्च, गोभी की सब्ज़ी, आलू की सब्ज़ी ये सब कुछ बना लेता हूँ. दिन का खाना लगभग मैं ही बना लेता हूँ. और बर्तन मांजना, कपड़े धोना, खैर अब तो मशीन आ गई है तो कपड़े सुखा लेते हैं. इस लॉकडाउन में अपना 1997 साल फिर से जी रहा हूँ. “

उन्होंने ये भी कहा कि,”पिछले 15 साल से बहुत बिजी रहे हम काम में, तो बहुत अच्छी-अच्छी फिल्में जो रह गई थीं हमारी वो देखी हमने. बहुत अच्छी-अच्छी वेब सीरीज़ जो आज कल बनी हैं, चाहें वो अंग्रेज़ी की हो या हिंदी की हो वो सब देख रहे हैं. क्योंकि एक एक्टर लिए वो सब एक्सप्लोर करना भी ज़रूरी है. जब आप 12-12 घंटे शूट करते हो तो टाइम ही नहीं रहता कुछ देखने का. इतना अच्छा-अच्छा काम हो रहा है फील्ड में, हमारी इंडस्ट्री कितनी ग्रो कर रही है ये देखने को मिला मुझे इस दौरान.”

पिछले 15 सालों से टीवी सीरियल्स में लगातार काम करने वाले रोहिताश गौर ने covid 19 के चलते इस लॉकडाउन की छुट्टियों को यूं ज़ाया नहीं किया बल्कि अपने हुनर को और भी तराशा है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100