https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Sunday, December 14, 2025
HomestatesChhattisgarhलॉकडाउन में भी उत्पात मचा रहे नक्सली, सुकमा के इस इलाके में...

लॉकडाउन में भी उत्पात मचा रहे नक्सली, सुकमा के इस इलाके में आवागमन की बाधित, Naxalites causing trouble in lockdown movement disrupted in this area of Sukma | sukma – News in Hindi

लॉकडाउन में भी उत्पात मचा रहे नक्सली, सुकमा के इस इलाके में आवागमन की बाधित

फोर्स भी अलर्ट मोड पर है.

एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है, ठीक दूसरी और जिले की सड़कों पर नक्सली (Naxalite) उत्पात मचार रहे हैं.

सुकमा. एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है, ठीक दूसरी और जिले की सड़कों पर नक्सली (Naxalite) उत्पात मचार रहे हैं. लॉकडाउन के बीच नक्सलियों ने जगरगुण्ड़ा मार्ग पर जगह-जगह बड़े गड्ढे खोद दिए हैं, जिसके कारण आवागमन पुरी तरह ठप्प हो गया ह. साथ ही आस-पास नक्सलियों ने पर्च भी फेंक दिए हैं. एसपी शलभ सिन्हा ने न्यूज 18 से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलियों ने तेमेलवाड़ा और चिंतागुफा के बीच सड़क खोद दी है. सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर रवाना कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली दोरनापाल-जगरगुण्ड़ा मार्ग पर पहुंचे. चिंतागुफा के पास निर्माणाधीन सड़क को जगह-जगह से खोद दिया. इसके बाद आवागमन पुरी तरह ठप्प हो गया, क्योंकि जगरगुण्ड़ा और चिंतलनार जाने के लिए एकमात्र इसी सड़क का सहारा है. वैसे दुपहिया वाहन गड्ढों पर लकड़ी डालकर जरूर पार हो रहे हैं, लेकिन आवागमन ठप्प होने से लोग काफी परेशान हो रही है. लॉकडाउन के दौरान राशन भी इसी सड़क से पहुंचता था.

आस-पास फेंके पर्चे 

वहीं, नक्सलियों ने आस-पास पर्चे भी फेंके हैं. सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने लिखा है कि पुलिस वाले महुआ बिनने वालों को पीटने से समस्या का हल नहीं होगा. इसके अलावा सीएए कानून रद्द करने की बात भी लिखी है. कहा जा रहा है कि नक्सली पर्चे कोंटा एरिया कमेटी के हवाले से लिखा गया है.

कुछ दिन पहले उड़ा दी थी पुल

मालूम हो कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले इसी मार्ग पर स्थित पुल को उड़ाने की कोशिश की थी. नक्सलियों द्वारा किए गए धमाके में पुल क्षग्रिस्त हो गया था. इसके बाद सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और पुल की मरम्मत की थी. इसके बाद आवागमन चालू हुआ था.

ये भी पढ़ें: 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 25, 2020, 7:36 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam