फोर्स भी अलर्ट मोड पर है.
एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है, ठीक दूसरी और जिले की सड़कों पर नक्सली (Naxalite) उत्पात मचार रहे हैं.
सुकमा. एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है, ठीक दूसरी और जिले की सड़कों पर नक्सली (Naxalite) उत्पात मचार रहे हैं. लॉकडाउन के बीच नक्सलियों ने जगरगुण्ड़ा मार्ग पर जगह-जगह बड़े गड्ढे खोद दिए हैं, जिसके कारण आवागमन पुरी तरह ठप्प हो गया ह. साथ ही आस-पास नक्सलियों ने पर्च भी फेंक दिए हैं. एसपी शलभ सिन्हा ने न्यूज 18 से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सलियों ने तेमेलवाड़ा और चिंतागुफा के बीच सड़क खोद दी है. सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर रवाना कर दिया गया है.
आस-पास फेंके पर्चे
कुछ दिन पहले उड़ा दी थी पुल
मालूम हो कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले इसी मार्ग पर स्थित पुल को उड़ाने की कोशिश की थी. नक्सलियों द्वारा किए गए धमाके में पुल क्षग्रिस्त हो गया था. इसके बाद सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और पुल की मरम्मत की थी. इसके बाद आवागमन चालू हुआ था.
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 25, 2020, 7:36 AM IST


