लोगों को नियमों का पालन करना होगा. (Demo PIc)
रायपुर जिले के चार तहसीलदारों को शादी की परमिशन देने के लिए अधिकृत किया गया है.
रायपुर जिले के चार तहसीलदारों को शादी की परमिशन देने के लिए अधिकृत किया गया है. इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से चार सौ से अधिक वैवाहिक कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा है. इसमें बड़ा नुकसान, कैटर्स, व्यवसाइयों के साथ-साथ अन्य लोगों का हुआ है. वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होने की वजह से विवाह कार्यक्रमों में सोना-चांदी, बैण्डबाजा, कपड़ा व्यवसाई सहित अन्य वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इससे अलग बात यह है कि शहनाइयों की गूंज इस बार थम गई है.
नया निर्देश
अब जिल के अलग-अलग ब्लॉकों के लिए तहसीलदार को वैवाहिक कार्यक्रम और अंतिम संस्कार के लिए अनुमति जारी करने का अधिकार जारी कर दिया गया है. इसके लिए रायपुर के अपर कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है. इसके तहत तहसीलदारों को अनुमति देने अधिकृत किया गया है.कहां कौन देगा अनुमति
रायपुर में तहसीलदार अमित कुमार बेक,तिल्दा में राकेश ध्रुव,आरंग में नरेन्द्र कुमार बंजारा, अभनपुर में शशिकांत कुर्रे को अधिकृत किया गया है. साथ ही वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए 10 व्यक्तियों को फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करने के आधार पर अनुमति देने अधिकृत किया गया है. साथ अंतिम संस्कार के लिए भी संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार अनुमति दे सकेगें.
ये भी पढ़ें:
मुंगेली के क्वारंटाइन सेंटर में बवाल, पुलिस ने 22 मजदूरों पर दर्ज किया FIR
12 दिनों से अजीत जोगी के ब्रेन में कोई एक्टिविटी नहीं, हेल्थ बुलेटिन में डॉक्टरों ने दी ये जानकारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 5:22 PM IST


