वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिये पूर्व की भाँति खुला रहेगा
भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 3, 2020, 15:00 IST
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू भोपाल, पर्यटकों के लिए पूर्व की भाँति प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर खुला रहेगा।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के संचालक ने बताया कि 1 नवम्बर से 15 फरवरी की अवधि में प्रात: 6.30 बजे से शाम 6 बजे तक, 16 फरवरी से 15 अप्रैल की अवधि में प्रात: 6.30 से शाम 6.30 बजे तक, 16 अप्रैल से 31 जुलाई तक प्रात: 6 से शाम 7 बजे तक और 1 अगस्त से 31 अक्टूबर की अवधि में प्रात: 6.30 से शाम 7 बजे तक की अवधि में पर्यटक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू में भ्रमण कर सकेंगे।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजेशन आदि का इस्तेमाल जरूर करें।
ऋषभ जैन
Source link