
वाराणसी में डोम परिवार ने कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार करने से किया इनकार
जब दो परिजन शव लेकर हरिश्चंद्र घाट पहुंचे तो वहां मौजूद डोम राजा का परिवार घबरा गया.
बता दें कि वाराणसी के गंगापुर निवासी पचपन वर्षीय व्यापारी की मौत हो गयी मौत के दूसरे दिन व्यापारी के रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. प्रशासन ने घर के दो सदस्यों को अंतिम संस्कार के लिए शव सुपुर्द किया था. जब दो परिजन शव लेकर हरिश्चंद्र घाट पहुंचे तो वहां मौजूद डोम राजा का परिवार घबरा गया. सूचना आई कि डोम परिवार ने शव को हाथ लगाने और मुखाग्नि देने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही इलाके के लोगो ने भी आपत्ति जताई. मामला इलाके के पार्षद के पास भी पहुंचा.
सीएनजी शवदाह गृह में की गई अंत्येष्ठि
सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और भेलुपर थाना पुलिस भी पहुंची. डोम राज परिवार को समझाने का प्रयास किया. दो घंटे के बाद किसी तरीके से क्षेत्रीय लोग राजी हुए. उसके बाद प्राकृतिक सीएनजी शवदाह गृह में शव की अंत्येष्ठि की गई. हालांकि पारंपरिक रीति रिवाज से शव दाह के लिए डोम परिवार तैयार नही हुआ.ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वाराणसी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 6, 2020, 12:12 PM IST