बिग बॉस 13 ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोगों को बीच बेहद फेमस कर दिया. शो में सिद्धार्थ के वन लाइनर्स और शानदार जवाबों ने लोगों का दिल जीता था. शो से निकलने के बाद भी सिद्धार्थ शुक्ला की हाजिरजवाबी एक बार फिर से उनके फैंस को देखने को मिली है.
सिद्धार्थ की हाजिरजवाबी के कायल फैंस
दरअसल, ट्विटर पर शहनाज गिल की एक फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला को नीचा दिखाने की कोशिश की. फैन ने ये ट्वीट सिद्धार्थ को भी टैग किया था. ट्वीट में लिखा था- हमारी शहनाज बड़े आर्टिस्टों के साथ काम कर रही हैं. आप को क्या जॉब नहीं मिल रही. शहनाज को बोलो थोड़ी मदद कर देगी जॉब सर्च करने में. उसी के पैसे पर तो चल रहे हो शुक्ला जी.
For those who are not able to see the tweet whom Sid destroyed like a Boss@sidharth_shukla
Savage Mode On🥵🔥🔥#SidharthShukla pic.twitter.com/W6nHM3lKNs
— Sher Shukla™❤️ ( Singori ) (@Sher_Shukla) June 27, 2020
Aap please baat kar lengi unse mere liya ….. thanks that be great help … god bless ya ..
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) June 27, 2020
बस फिर क्या था शहनाज गिल की फैन के इस ट्वीट पर सिद्धार्थ की नजर पड़ गई. इसके बाद वे भी जवाब दिए बिना नहीं रह पाए. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- आप प्लीज बात कर लेंगी उनसे मेरे लिए… थैंक्स ये मेरे लिए बड़ी मदद होगी, भगवान आपका भला करे. सिद्धार्थ का जवाब आने के बाद शहनाज की फैन ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया है.
रणबीर कपूर संग इस फिल्म में काम कर चुकी है सुशांत की आखिरी फिल्म की एक्ट्रेस
OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी कुणाल खेमू की फिल्म, इस बात से नाराज हैं एक्टर
दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला का जवाब लोगों का दिल जीत रहा है. फैंस का कहना है कि सिद्धार्थ के जवाब ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनसे पंगा नहीं लेना चाहिए. बात करें सिद्धार्थ की तो अब जैसे कि टीवी शोज की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में फैंस अपने फेवरेट एक्टर को टीवी स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. सिद्धार्थ के एकता कपूर की वेब सीरीज में काम करने की भी खबरें हैं.


