मौलाना साद की बेटी की शादी टाल दी गई है.
तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के नेता मौलाना साद (Maulana Saad) का पैतृक आवास यूपी के शामली (Shamli) जिले के कांधला स्थित मोहल्ला शेखजादगान में है. यहीं मौलाना साद की बेटी की शादी का कार्यक्रम था, जिसे आनन-फानन में टाल दिया गया है.
सतर्कता के कारण लिया गया फैसला
परिजनों का कहना है कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसको लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. प्रधानमंत्री ने भी किसी भी प्रकार के कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है. इसी कारण से सतर्कता के मद्देनजर शादी को कैंसिल किया गया है. वहीं माना यह भी जा रहा है कि तबलीगी जमात मामले में हो रही फजीहत के चलते शादी को रोका गया है क्योंकि मौलाना साद का कहीं अता-पता नहीं है.
जमात का मसला हल होने के बाद होगी शादीमौलाना साद का बेटी की शादी में रहना भी बेहद जरूरी था. साद और उनके परिवार वालों को डर था कि कहीं यूपी पुलिस या दिल्ली पुलिस मौलाना साद की तलाश में शादी में न पहुंच जाए और मौलाना साद को वहीं से गिरफ्तार होना पड़े. ऐसे कई सवाल जेहन में हैं लेकिन हाल ही में शादी को अगले निर्णय तक रोक दिया गया है. परिजनों की मानें तो जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप और तबलीगी जमात का मसला हल न हो जाए, तब तक वह बेटी की शादी नहीं करेंगे.
रिपोर्टर – शाहनवाज राणा
ये भी पढ़ें –
तबलीगी जमात में शामिल होने वालों को हिमाचल के CM जयराम ठाकुर का अल्टीमेटम
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुजफ्फरनगर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 5, 2020, 7:18 PM IST


