- शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का रुख जारी
- सेंसेक्स 292 अंकों की तेजी के साथ 36,313 पर खुला
- निफ्टी भी 116 अंकों की बढ़त के साथ 10,724 पर खुला
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में दुनिया में मिल रही कुछ पॉजिटिव खबरों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन रौनक रही. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 292 अंकों की तेजी के साथ 36,313.46 पर खुला. सुबह 10.01 बजे तक सेंसेक्स 431 अंकों की तेजी के साथ 36452 पर पहुंच गया.
बैंक, आईटी में अच्छा सपोर्ट देखा गया. फार्मा के अलावा बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 10,700 के ऊपर से कारोबार की शुरूआत की. निफ्टी भी 116.50 अंकों की बढ़त के साथ 10723.85 पर खुला. विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मजबूत बना हुआ है. शुरुआती कारोबार में 883 शेयरों में तेजी और 302 शेयरों में गिरावट देखी गई.
इसे भी पढ़ें: TikTok जैसे बैन चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई
रुपये में मजबूती
सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में मजबूती देखी गई. डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 14 पैसे की मजबूती के साथ 74.50 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 74.64 पर बंद हुआ था.
पिछले हफ्ते ऐसा था बाजार का हाल
शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन रौनक रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 250 अंक से ज्यादा की तेजी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 177.72 अंक या 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 36,021.42 अंक पर रहा. निफ्टी की बात करें तो 55.65 अंक या 0.53 फीसदी की तेजी रही और यह 10,607.35 अंक पर रहा.
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?
दो दिन में 900 अंक से ज्यादा की तेजी
गुरुवार को सेंसेक्स 329 अंकों यानी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 35,844 पर बंद हुआ. निफ्टी 121.65 अंकों यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 10,551.70 पर ठहरा. लगातार दो दिनों में सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी ने भी करीब 250 अंकों की छलांग लगाई. घरेलू कारकों और मजबूत विदेशी संकेतों से कारोबारियों में तेजी का रुझान बना रहा.
कोरोना के कहर के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बीते तीन सप्ताह से गुलजार रहा और इस दौरान सेंसेक्स ने 2200 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाई, जबकि निफ्टी भी 600 अंकों से ज्यादा उछला, लेकिन आगामी कारोबारी सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल मानसून की प्रगति और विदेशी संकेतों से तय होगी. हालांकि सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का निवेशकों को इंतजार रहेगा।