सीसीटीवी में कैद मौत का मंजर: होटल की छत से गिरकर दिल्ली निवासी की मौत
धार जिले के खलघाट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां मुंबई-आगरा फोरलेन बाईपास स्थित एक होटल की छत से गिरकर दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मृतक की पहचान राजू मित्तल के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ मुंबई में बेटे का एडमिशन कराकर दिल्ली लौट रहे थे। शुक्रवार रात को यह परिवार खलघाट के हिंदू फेमस होटल में रुका था। शनिवार सुबह होटल के गार्डन में राजू मित्तल का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना होटल मालिक को दी गई।
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि राजू मित्तल छत पर टहल रहे थे और अचानक नीचे गिर गए। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच हत्या या आत्महत्या, दोनों ही एंगल से कर रही है।