दोनों ओर से फायरिंग भी हुई. (प्रतीकात्मक चित्र)
न्यूज 18 से चर्चा करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद ऑपरेशन लांच किया गया था.
दरअसल, लगातार सुरक्षा बल के जवानों को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि गादीरास थाना क्षेत्र के मानकापाल इलाके में नक्सलियों के बड़े लीडर बैठक लेने वाले हैं. इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने डीआरजी के जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया. जवान मानकापाल की ओर रवाना हुए थे.
एक घंट हुई लगातार फायरिंग
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे के आसपास नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें दोनों और से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग जवानों ने की तो दो नक्सलियों के शव मिले. जवानों के मुताबिक इनकी शिनाख्त मलांगिर एरिया कमेटी के कमांडर गुंडाधूर के रूप में हुई. दूसरे नक्सली की पहचान एरिया कमेटी के सदस्य आयतु के रूप में हुई. वही मौके से दो पिस्टल और एक भरमार बंदूक भी बरामद किया गया है.पुलिस मान रही बड़ी सफलता
मलांगिर एरिया कमेटी के कमाडंर गुण्डाधूर का काफी इलाके में आंतक था. पिछले कई सालों से नक्सल संगठन में काम कर रहा है. मलांगिर एरिया कमेटी का इलाका काफी बड़ा है. साथ ही इस इलाके में गुंडाधूर के नाम पर काफी दहशत थी. न्यूज 18 से चर्चा करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद ऑपरेशन लांच किया गया था. मुठभेड़ हुई जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं और हथियार भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
बस्तर सांसद दीपक बैज को गोली मारने की धमकी, लोहंडीगुड़ा पुलिस ने शुरू की जांच
रियूनियन वाले WhatsApp ग्रुप में जुड़ते गए पुराने स्कूल फ्रैंड्स, अब कर रहे मजदूरों की मदद
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 23, 2020, 3:35 PM IST


