बॉलीवुड में कई पावर कपल्स अक्सर साथ नजर आते हैं और हेडलाइन्स में छाए रहते हैं. एक ऐसे ही बॉलीवुड के पावर कपल्स में शामिल हैं- सोनम कपूर और आनंद आहूजा. सोनम और आनंद की बॉन्डिंग साफ नजर आती है और दोनों अक्सर साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. 2018 में शादी के बाद से हजारों ऐसे मौके आए हैं जब पैपराजी ने दोनों का क्वालिटी टाइम बिताते क्लिक किया है.
CAA का विरोध करने पर भड़के ट्विटर यूजर्स, किया तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का विरोध
आज सोनम कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं. सोनम कपूर ने अपनी सास प्रिया आहूजा को बर्थडे विश किया है. इस खास मौके पर सोनम कपूर ने प्रिया आहूजा की एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए सोनम कपूर ने लिखा, ‘सबसे प्यारे, दयालु व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आनंद और मैं आपको इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देते हैं. हम आपको बेहद प्यार करते हैं और आपको मिस भी कर रहे हैं.’
View this post on Instagram
Happy birthday to the most loving, elegant and kindhearted person I know! Thank you for showering Anand and I with all your love and amazing food. We love you a lot and miss you ❤️ @priya27ahuja
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर को इससे पहले जोया फैक्टर में देखा गया था. फिल्म में सोनम कपूर के साथ दुलकर सलमान नजर आए थे. फिल्म की कहानी 2008 में प्रकाशित हुए उपन्यास जोया फैक्टर पर आधारित थी. ये उपन्या अनुजा चौहान ने लिखा था. इस रोमांटिक कॉमेडी को पूजा शेट्टी ने को-प्रोड्यूस किया था जबकि अभिषेक शर्मा इसके डायरेक्टर थे.
फिल्म प्रमोट नहीं कर रहे इरफान, एक्टर की हेल्थ पर दीपक ने दिया जवाब
अभी तक सोनम कपूर ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर जल्द ही अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. ये फिल्म वीरे दी वेडिंग का सीक्वल हो सकता है. हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ भी कहना थोड़ा जल्दबाजी साबित हो सकता है.