छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिचहरी तिराहे के पास शुक्रवार को एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी एटीएम कंपनी के कर्मचारियों से ₹61,17,100 की नकदी लूट ली।यह घटना उस समय हुई जब कर्मचारी महोबा, उत्तर प्रदेश से गौरिहार अनुभाग में लगे विभिन्न एटीएम में कैश डालने जा रहे थे। रास्ते में सिचहरी तिराहे के पास दो बाइक सवारों ने उनकी फोर-व्हीलर को रोका।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, लुटेरों ने बंदूक की नोक पर कैश वैन में सवार कर्मचारियों को धमकाया और बैग में रखा पूरा कैश लूटकर फरार हो गए।पुलिस को सूचना मिलते ही गौरिहार थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर नाकाबंदी शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रहे हैं।
बाइट, अगम जैन,पुलिस अधीक्षक