
सीजीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 26, 2020, 5:42 PM IST
जान लें टाइमिंग
सीजीबीएसई की 10वीं की पूरक परीक्षाएं दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होंगी. इसके लिए प्रश्न पत्रों का वितरण 5 मिनट पहले ही कर दिया जाएगा, जिसके बाद परीक्षार्थी शाम 4 बजे तक लिखित परीक्षा दे सकेंगे. साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 12.30 बजे तक पहुंच जाना होगा. इसी तरह कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होंगी. इसके प्रश्न पत्र भी 5 मिनट पहले परीक्षार्थियों को दे दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-नीट मेडिकल सीटों में 50 फीसदी ओबीसी कोटा की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
बोर्ड ने 40 फीसदी तक घटाया सिलेबस, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
प्रयोगिक परीक्षाएं
सभी कक्षाओं के प्रायोगिक व प्रोयोजना परीक्षाओं की तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं, लेकिन ये परीक्षाएं भी परीक्षा केंद्रों पर ही होंगी. परीक्षा की तारीखों के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों से ही जानकारी लेनी होंगी.