लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 1,494 नवचयनित पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग के 1,374 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं।
इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने 2017 से अब तक 2,17,500 से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया है। उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।