Thursday, July 17, 2025
HomestatesChhattisgarh15 police jawans injured in road accident bus going under protection of...

15 police jawans injured in road accident bus going under protection of bhupesh baghel crashed cgnt

जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए जा रही पुलिस बस को ट्रक ने टक्कर मार दी है. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कनस्दा गांव में शुक्रवार को हादास हुआ है. 45 पुलिस जवानों को भरकर एक बस चन्द्रपुर विधानसभा में आयोजित सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान कनास्दा में सामने की ओर से आर रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ही वाहनों को काफी क्षति पहुंची है. घटना में पुलिस के 15 जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जांजगीर जिले के शिवरीनारायण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जवानों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घायल पुलिस जवानों का हाल-चाल जाना. सीएम ने पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज से दूरभाष पर चर्चा कर घटना की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने घायल जवानों के बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए. बिलासपुर रेंज के आईजी ने बताया कि जवानों की स्थिति ठीक है. एक्सिडेंट के मामले की जांच की जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर जिले का दौरा था. चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक मेला कार्यक्रम में वे शामिल होने वाले थे.

इसलिए कैंसिल हुआ प्रोग्राम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जांजगीर प्रवास रद्द हो गया है. जांजगीर कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि खराब मौसम की वजह से सीएम का प्रवास निरस्त कर दिया गया है. चंद्रपुर विधानसभा के ग्राम मोहतरा और ग्राम कोसमंदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने वाले थे. दोनों ग्राम पंचायतों में आयोजित रामनामी भजन मेला के पूजा कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था. खराब मौसम की वजह से उनका दौरा हुआ निरस्त कर दिया गया है.

आपके शहर से (जांजगीर)

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

Tags: Bhupesh Baghel, Road accident


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100