जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से भारतीय सेना के दो जवान सोमवार से लापता हैं। दोनों सैनिक एलीट 5 पैरा फोर्स का हिस्सा हैं और इनकी ड्यूटी कोकरनाग क्षेत्र के गदूल इलाके में लगी हुई थी।खराब मौसम के कारण सैनिकों के रास्ता भटक जाने की आशंका जताई जा रही है। इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारीलापता जवानों को ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर हेलिकॉप्टर, ड्रोन्स और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है। सेना और अन्य सुरक्षाबल संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि जल्द से जल्द जवानों का पता लगाया जा सके।
संवेदनशील है यह क्षेत्र
गौरतलब है कि कोकरनाग का यह इलाका पिछले साल सितंबर में भी चर्चा में था, जब लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सेना के चार जवानों की हत्या कर दी थी। इस पृष्ठभूमि को देखते हुए, लापता जवानों का मामला काफी संवेदनशील हो गया है और एजेंसियां किसी भी कोण को नज़रअंदाज़ नहीं कर रही हैं।सेना और स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही जवानों का पता लगाने की उम्मीद है।