25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है. (Demo Pic)
मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो सकती है.
गर्मी करेगी परेशान
इस बार मार्च से लेकर 21 मई तक बादलों के बीच सूरज का लुकाछिपी का खेल चलता रहा. लेकिन इस बार लोगों को गर्मी का एहसास नहीं थोड़ा कम हुआ. वहीं बीते 10 वर्ष का रिकॉर्ड भी टूटा क्योंकि इस बार गर्मी में लू के थपेड़ों का एहसास नहीं हुआ. अब चक्रवात Amphan के थमते ही प्रदेश के तापमान में तेजी से बदलवा हो सकता है. इस वजह से अब लोगों को गर्मी का एहसास होगा. तापमान में भी इजाफा हो सकता है.
25 मई से नौतपा25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही इसकी शुरुआत होगी. आम तौर पर नौतपा में तेज गर्मी होती है. इन नो दिनों में सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होगा है. इस वजह से गर्मी बढ़ती है. इस बार अप्रैल और मई महीने में रुक-रुक कर बारिश होती रही. नौतपा के बीच और जून महीने में तेज गर्मी की संभावमा है.
बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. अभी प्रदेश में उत्तर पश्चिम दिशा से शुष्क हवा आने के कारण मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 22 मई को एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
Weather Update: Amphan Cyclone के असर से गिरा तापमान, तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार
COVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 132, 24 घंटे में 17 नए मरीज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 8:19 AM IST


