भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी की 39वीं बरसी के मौके पर दिनांक 3 दिसंबर 2023 दिन रविवार को भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। यह सभा सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। इस दौरान सुबह 8:30 बजे से 9:00 बजे तक विभिन्न धर्मगुरुओं द्वारा पाठ किया जाएगा। इसके बाद सुबह 9:00 बजे से 9:02 बजे तक भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगत नागरिकों की याद में मौन श्रद्धांजलि दी जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
गैस त्रासदी की 39वीं बरसी : बीएमएचआरसी में होगी सर्वधर्म सभा


