कोरबा. सांप (Snake Rescue) को करीब देखकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ज्यादातर लोग भयभीत होकर सांपों को मार डालते हैं, लेकिन स्नेक कैचर केशव जायसवाल के लिए सांप पकड़ना मामूली सी बात है. केशव कोई भी जहरीला सांप पकड़कर सुरक्षित रेस्क्यू करने के साथ आमजन की भी जान बचाने में भी सहयोग कर रहे है. कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक पर अचानक लोगों की भीड़ उमड़कर चौराहे पर हाई मास्क लाइट के खम्भे के पास भीड़ लग गई. दरअसल चौक पर लगभग 5 फीट लंबा अजगर निकला था और वो लाइट के खंबे में घूम रहा था.
भीड़ देखकर अजगर डर में बिजली के खंभे में घुस गया. वहीं पर एक युवक ने स्नेक केचर केशव जायसवाल को इसकी सूचना दी. केशव तत्काल कटघोरा चौक पर पहुंच कर खंभे में घुसे अजगर का रेस्क्यू शुरू किया. अजगर बिजली के खम्भे में ऊपर की ओर पहुंच चुका था, लेकिन केशव ने बड़ी मेहनत कर उसे कुछ ही मिनट में पांच फीट अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
कोरबा जिले के कटघोरा चौक में लगे हाईमास्ट पोल में घुसा अजगर सांप, सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा pic.twitter.com/HmhWTgb691
— chaturesh tiwari (@ChatureshMedia) December 6, 2021
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Panchayat Election: पढ़ें पंचायत चुनाव से जुड़ी हर बड़ी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं
सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
केशव जायसवाल विकासखंड कटघोरा ग्राम डुडगा का रहने वाला है. 26 वर्षीय केशव जायसवाल को सांप पकड़ने का शौक पिछले 6 सालों से है और धीरे-धीरे उसने स्नेक रेस्क्यू करना शुरू किया. आज केशव जायसवाल स्नेक कैचर के रूप में कटघोरा और आसपास के ग्रामीण अंचल में पहचाना जाता है. उसने 5 सालों में अब तक लगभग साढ़े चार हज़ार से ज्यादा विभिन्न जहरीले सांपों का सफल रेस्क्यू किया है. इनमें करैत, धमना, डोमी, अहिराज, कोबरा, अजगर सहित अन्य सांपों की प्रजाति शामिल है.
आपके शहर से (कोरबा)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Snake Rescue, Viral video, Viral video news













