शाजापुर, मध्य प्रदेश: शुजालपुर के पचोर रोड स्थित ग्राम चित्तौड़ा में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस की चपेट में आने से नर्सरी के 5 वर्षीय छात्र कुणाल जाटव की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब कुणाल स्कूल की छुट्टी के बाद बस से उतर रहा था।
मृतक कुणाल, मजदूर संजय जाटव का पुत्र था, जिसे चार दिन पहले ही नर्सरी में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि दोपहर में स्कूल बस गांव पहुंची। कुणाल का जुड़वा भाई सम्राट पहले उतरा, और जैसे ही कुणाल उतर रहा था, ड्राइवर ने लापरवाही से बस आगे बढ़ा दी, जिससे बच्चा बस के पहिए के नीचे आ गया। बस का पहिया उसके पेट पर चढ़ गया।
ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर मंडी भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।