रायपुर में सोमवार को लगी भीड़.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 72 घंटे का कम्प्लीट लॉकडाउन खुलने के बाद सोमवार को यहां आम दिनों की ही तरह भीड़ दिखायी दी.
राजधानी के सब्जी बाजार में भी इसी तरह के हालात देखे गए, जहां सब्जियां खरीदने और बेचने वालों की भीड़ लगी रही. सब्जी बाजार में कुछ एक पुलिसकर्मी दिखायी भी दिये, लेकिन वे भी ये भीड़ रोकने में नाकाम रहे. इसके अलावा साइंस कॉलेज ग्राउंड में भी आज से फिर सब्जी बाजार शुरू कर दिया गया, यहां भी यही हालात नज़र आये. इसके अलावा बीटीआई ग्राउंड और डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में भी 50-50 सब्जी विक्रेताओं को बैठने की अनुमति दी गयी थी, लेकिन यहां दोगूनी संख्या में लोग सब्जी बेचते हुए नज़र आये.
लॉकडाउन लगने के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं.
चालानी कार्रवाई जारीराजधानी रायपुर में पिछले 3 दिनों से कर्फ्यू जैसा माहौल दिखाई दे रहा था, लेकिन आज यह सन्नाटा टूटा और फिर एक बार लोग सड़कों पर दिखाई दिए. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का जो पालन किया जाना चाहिए था वह कहीं भी दिखाई नहीं दिया. सुबह से सड़कों पर भीड़ लगने के बाद दोपहर से प्रशासन की सख्ती शुरू हुई और नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू की गई. बता दें कि 20 अप्रैल लॉकडाउन में ढील की बात केन्द्र सरकार ने कही थी, लेकिन ये भी कहा था कि यदि नियमों का उलंघन हुआ तो ढील वापस ले ली जाएगी. 3 मई तक फिलहाल पूूरे देश में लॉकडाडन का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन: सूरजपुर में हो गए हैं बीमार तो घर में बैठे ही ऐसे पाएं उपचार
छत्तीसगढ़: बस्तर में सुरक्षा बल के जवानों की ‘पैनिक फायरिंग’ में मारे जा रहे आदिवासी?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 12:22 PM IST


