भोपाल, मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। सदन की कार्यवाही की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करने के साथ होगी।इसके बाद, प्रश्नोत्तरकाल में विधायकों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों पर चर्चा होगी। दिन की कार्यवाही के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक और याचिकाएं पेश की जाएंगी।
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया जबलपुर में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की गई नियुक्तियों का मामला उठाएंगे। वह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। इस मामले पर सदन में तीखी बहस होने की संभावना है, क्योंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है जो सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।