केंद्र सरकार ने बत्ती बुझाओ दीया जलाओ अभियान से पहले ये स्पष्ट कर दिया है कि लोग घरों में सिर्फ बत्तियां यानी लाइट्स बुझाएं. पंखे, कूलर, फ्रिज, एक्वेरियम या एसी बंद करने की कोई जरूरत नहीं है.
बड़ी तादाद में देशवासियों की आशंका, जिज्ञासा और सवालों को देखते हुए ऊर्जा मंत्रालय ने साफ किया कि सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि जन सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रीट लाइट्स, हाईमास्ट लाइट्स ऑन रहेंगी.
ये भी कहा कि जनता से जुड़ी अन्य जरूरी सेवाओं को सुचारु रूप से जारी रखें. अस्पताल, पावर ग्रिड मिल्क प्लांट सहित अन्य सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. यानी उन्हें इस अभियान से दूर रखा गया है.


