छतरपुर, मध्य प्रदेश: बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में शुक्रवार (आज) शाम अचानक मौसम ने करवट ली. तेज हवा, बारिश और बिजली गिरने से दो अलग-अलग हादसों में एक मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.पहला हादसा गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के खीरी गांव में हुआ. शाम करीब 5:30 बजे, मानकुंवर (36) और उनकी बेटी करिश्मा (11) अपने पति/पिता मनप्यारे कुशवाहा (37) के साथ खेत में सफाई कर रहे थे. अचानक बारिश शुरू होने पर तीनों एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिरी. इस दर्दनाक हादसे में मानकुंवर और करिश्मा की मौके पर ही मौत हो गई. घायल मनप्यारे कुशवाहा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
.इसी दौरान, महाराजपुर थाना क्षेत्र के दिलनिया गांव की बेवी अनुरागी (पति रामगोपाल अनुरागी) भी बिजली गिरने से घायल हो गईं.मौसम विभाग ने क्षेत्र में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी. इन घटनाओं ने एक बार फिर किसानों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
बाइट, डॉ रोशन द्विवेदी जिला अस्पताल
बाइट, मृतक का परिजन


