लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को त्वरित और कठोर सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण सफलता मिल रही है. इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को जल्द से जल्द दंडित कराना है.विभिन्न जिलों से सामने आए हालिया मामलों से ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ की सफलता साफ झलकती है:
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में हत्या: वर्ष 2022 के हत्या के एक मामले में, गौतमबुद्धनगर थाना सेक्टर-63 ने आरोपी को आजीवन कारावास और ₹70,000 का अर्थदंड दिलवाया.
गोंडा में हत्या के दो दोषी: वर्ष 2019 में गोंडा थाना कोतवाली देहात में दर्ज हत्या के एक मामले में, दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा और प्रत्येक पर ₹1,26,500 का अर्थदंड लगाया गया.
सिद्धार्थनगर में नाबालिग से दुष्कर्म: सिद्धार्थनगर थाना त्रिलोकपुर में वर्ष 2025 में नाबालिग से दुष्कर्म के एक जघन्य मामले में, आरोपी को आजीवन कारावास और ₹2,05,000 का भारी अर्थदंड से दंडित किया गया. यह मामला त्वरित न्याय का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है.
अंबेडकरनगर में हत्या के दो आरोपी: वर्ष 2018 में अंबेडकरनगर थाना अकबरपुर में हुए हत्या के एक मामले में, दो आरोपियों को आजीवन कारावास और प्रत्येक पर ₹31,000 का अर्थदंड की सजा सुनाई गई.
ये सफल अभियोजन उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं कि राज्य में कानून का राज स्थापित हो और अपराधियों को उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए. ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के माध्यम से पुलिस न केवल अपराध नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित कर रही है, बल्कि न्याय सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.