पर्थ: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 159 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेहमान टीम मात्र 141 रन बनाकर ढेर हो गई।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी पूरी तरह से ढह गई, जब उन्होंने अपने सभी 10 विकेट एक ही सेशन में खो दिए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने खौफनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का 13वां “पंजा” (एक पारी में 5 विकेट) था, जिसने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।


