केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है, चेतावनी दी है कि मौजूदा माहौल तीसरे विश्व युद्ध के छिड़ने की संभावना को बढ़ा रहा है।
गडकरी ने अपने बयान में कहा, “पूरे विश्व में जिस तरह का माहौल बन रहा है उससे तीसरे विश्व युद्ध के कभी भी छिड़ने की संभावना बढ़ रही है।” उन्होंने इस बिगड़ती स्थिति के लिए महाशक्तियों की तानाशाही और निरंकुशता को जिम्मेदार ठहराया। उनके अनुसार, इसी कारण से वैश्विक स्तर पर समन्वय, आपसी सद्भाव और प्रेम खत्म हो रहा है, जिससे दुनिया भर में संघर्ष का माहौल बना हुआ है। गडकरी का यह बयान वैश्विक मंच पर बढ़ती अस्थिरता और विभिन्न देशों के बीच बढ़ते तनाव की ओर इशारा करता है।