ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शान खान नामक युवक पर शान शर्मा बनकर एक युवती से दोस्ती करने, शादी का झांसा देकर कई बार दैहिक शोषण करने और फिर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शान खान के खिलाफ बलात्कार, SC/ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपी शान खान की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। शान ने अपना नाम शान शर्मा बताया था, जिससे पीड़िता को उसके धर्म का कोई अंदाजा नहीं हुआ। लगभग दो साल से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में एक किराए के कमरे में रह रहे थे। पीड़िता इवेंट का काम करती है, जबकि आरोपी शान एक मोबाइल शॉप चलाता है।
पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो आरोपी शान उसके साथ मारपीट करने लगा। हाल ही में पीड़िता को पता चला कि शान खान पहले से ही शादीशुदा है। इस बात पर आपत्ति जताने पर आरोपी ने शादी करने का भरोसा दिलाया, लेकिन धर्म परिवर्तन करने की शर्त रखी। जब पीड़िता ने इस शर्त को मानने से इनकार किया, तो आरोपी ने उससे मारपीट और प्रताड़ित करना और बढ़ा दिया।
आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने बजरंग दल की मदद ली। बजरंग दल ने पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में हो रही देरी को लेकर बहोड़ापुर थाने पर विरोध प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया।बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी शान खान के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बाइट – पीड़िता
बाइट – जितेंद्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी, बहोड़ापुर थाना, ग्वालियर