जयपुर, राजस्थान: वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षणवादियों के लिए एक बेहद सुखद खबर सामने आई है। देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक बाघिन ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया है। यह अविश्वसनीय घटना जयपुर के प्रसिद्ध नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुई है, जहां बाघिन ‘रानी’ ने पांच नन्हे शावकों को जन्म देकर इतिहास रच दिया है।
यह न केवल नाहरगढ़ पार्क के लिए, बल्कि पूरे देश में वन्यजीव संरक्षण प्रयासों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सामान्य तौर पर बाघिनें 2 से 3 शावकों को जन्म देती हैं, ऐसे में पांच शावकों का एक साथ जन्म लेना एक दुर्लभ और असाधारण घटना है।
पार्क प्रशासन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रानी और उसके सभी पांच शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। सीसीटीवी फुटेज में रानी और उसके शावकों को मस्ती करते और एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करते हुए देखा गया है, जो बेहद मनमोहक दृश्य है। इन तस्वीरों में नन्हीं जिंदगियों की चंचलता और रानी का मातृत्व प्रेम साफ झलक रहा है।
वन्यजीव विशेषज्ञ इस घटना को बाघों की आबादी बढ़ाने के प्रयासों के लिए एक सकारात्मक संकेत मान रहे हैं। यह दर्शाता है कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। शावकों की पहचान और लिंग निर्धारण की प्रक्रिया अभी जारी है, जिसके बाद उनके नामकरण पर विचार किया जाएगा। इन नन्हे मेहमानों के आने से पार्क में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है।


