बमीठा, छतरपुर: बमीठा-भुसोर गंगऊ बांध के बीच पुखराव नदी पर बना अस्थाई पुल भारी बारिश के कारण बह गया है। इस घटना से खरयानी, पलकोहा, ढोड़न सहित चार गांवों का संपर्क कट गया है, जिससे हजारों लोगों का आवागमन ठप हो गया है।
बताया जा रहा है कि यह अस्थाई पुल केन-बेतवा लिंक परियोजना के निर्माण कार्य के चलते पुराने रपटे को तोड़कर बनाया गया था। पुल बह जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें पलकोहा गांव की एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के बावजूद अस्पताल नहीं पहुंच पा रही है, जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करने और पुल के स्थायी निर्माण की मांग की है ताकि उनकी मुश्किलें कम हो सकें।


