भुवनेश्वर, [13 जुलाई, 2025] – ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आज भुवनेश्वर AIIMS पहुंचे, जहाँ उन्होंने आत्मदाह का प्रयास करने वाली छात्रा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जरूरत पड़ने पर छात्रा को एयरलिफ्ट भी किया जाएगा और उसके इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी.
फकीर मोहन कॉलेज की यह छात्रा बीएड डिपार्टमेंट के HOD द्वारा किए जा रहे मानसिक और शारीरिक शोषण से तंग आकर खुद को आग लगा ली थी. इस घटना में छात्रा 95% तक झुलस गई है, और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.