शाजापुर: जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर नैनावद में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. महाकाल मंदिर, नैनावद से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक अज्ञात आयशर वाहन ने टक्कर मार दी.
यह दुर्घटना लसुंदर पुलिया के पास हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को शाजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मृतक और घायल सभी श्रद्धालु उज्जैन जिले की तराना तहसील के बंजारी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वे ट्रैक्टर-ट्रॉली से नैनावद के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आए थे और वापसी के दौरान हादसे का शिकार हो गए.