मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल ही में ‘अ फोर्स टू रेकन विद’ मैगजीन के लिए एक शानदार कवर शूट करवाया है, जिसमें उनका नया और बेहद खूबसूरत लुक सामने आया है. इस लुक में विद्या नए हेयरस्टाइल के साथ बेहद आकर्षक लग रही हैं, जिस पर उनके फैंस फिदा हो गए हैं.
मैगजीन के कवर पर विद्या ने गहरे गले वाला लाल रंग का गाउन पहना है, साथ ही उनके भूरे बाल और मिनिमम ज्वेलरी उनके लुक को और भी निखार रहे हैं. विद्या बालन की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
‘अ फोर्स टू रेकन विद’ टाइटल वाली यह कवर स्टोरी खास तौर पर पुरुष-प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में सिनेमा के व्यवसाय को आगे बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रित है. विद्या बालन का यह नया अंदाज और सशक्त विषय पर आधारित कवर फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है.