भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश बीजेपी अब अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए समय की पाबंदी को लेकर सख्त हो गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी ने प्रमुख पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बैठकों और कार्यक्रमों में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खबर है कि अब कार्यकर्ताओं से लेकर सांसद और विधायकों को भी तय समय पर कार्यक्रमों में पहुंचना होगा। पार्टी ने साफ कर दिया है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि किसी बड़े नेता के इंतजार में बैठक या कार्यक्रम शुरू ही न हों। यह फैसला पार्टी के भीतर अनुशासन और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बीजेपी का यह नया रुख यह दर्शाता है कि अब पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों में समय के महत्व को प्राथमिकता दे रही है।