भोपाल: मध्य प्रदेश में 355 रोड ओवर ब्रिज (ROB) समेत ऐशबाग ROB ब्रिज के डिजाइन रद्द करने के फैसले पर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने यू-टर्न ले लिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश “गलती से जारी हो गया था”।
अब, इन सभी ब्रिजों की गहन जांच के लिए एक हाई-लेवल कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी निर्माण कार्यों के डिजाइन, एलाइनमेंट, ऊंचाई, गति सीमा और सुरक्षा मानकों की तकनीकी जांच करेगी। इस फैसले से उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिनमें इन ब्रिजों के भविष्य को लेकर चिंता जताई जा रही थी। अब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।