छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र में आदिवासी युवकों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों, एएसआई शिवदयाल, प्रधान आरक्षक अरविंद शर्मा, और आरक्षक राम जाट को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई।यह घटना तब सुर्खियों में आई जब भीम आर्मी के पदाधिकारी और आदिवासी समाज के सदस्य शनिवार रात 2 बजे तक एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे। पूर्व विधायक नीरज दीक्षित भी आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे थे।
धरना तब समाप्त हुआ जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीड़ितों से फोन पर बात की, जिसके बाद भीम आर्मी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पीड़ित पक्ष ने धरना खत्म करने पर सहमति जताई।एसपी अगम जैन ने मामले की जांच एसडीओपी नौगांव को सौंपी थी।
जांच के बाद दोषी पाए गए तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। एमएलसी रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित के गुप्तांग में मिर्ची डालने की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि शारीरिक चोटें स्पष्ट रूप से दर्ज की गई हैं। प्रशासन द्वारा आगे की जांच जारी है और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।


